भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
एक ओर प्रशासन राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का आमलोगों को लाभ दिलाने के उदेश्य पंचायत स्तरीय आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है। वही दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण पंडरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी के परिसर में शनिवार में आयोजित हुए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के वजह से स्कूल में पढ़ने पहुंचे नौनिहाल शिक्षा से वंचित हो गये। जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
: क्या है मामला :
आपको बता दें कि शनिवार को पंडरिया पंचायत का अपना भवन नहीं होने के कारण से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी के परिसर में आपकी योजना,आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किये गए थे,जिसमें बीडीओ जयपाल महतो,प्रमुख शोभा देवी,मुखिया गायत्री देवी,20-सूत्री अध्यक्ष इंददेव बैठा,सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव सहित पूरे प्रखंड कर्मी से लेकर पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे,जिसकी सफलता हेतु टेंट और लाउडस्पीकर लगाये गए थे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किये गये थे,उसमें अपनी भविष्य संवारने के लिये 231 बच्चे आये हुए थे,जिनको पढ़ाने के लिए नौ शिक्षक मौजूद थे,लेकिन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित होने के वजह से बच्चों का पढ़ाई पूरी तरह बाधित रहा।
पूरे पंचायत के लोगों का हुजूम जुटने के कारण पूरा स्कूल परिसर खचाखच भरा हुआ था,इतना ही नहीं स्कूल के क्लास रूम में भी ग्रामीण जनता दरबार में आवेदन जमा करने के लिए भरते देखे गए,जिसकारण से बच्चे स्कूल के बरामदा में खेलने को विवश थे। बच्चे केवल स्कूल में बन रहे मध्याह्न भोजन खाकर घर चले गए। इस संबंध में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बबन सिंह ने बताया विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की उन्हें जानकारी तक दी गई। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम के कारण विद्यालय पूरी तरह बाधित हुआ।और इतने शोरगुल और भीड़ में क्लास लेना संभव नहीं है।
Advertisement







Users Today : 10
Total Users : 349282
Views Today : 12
Total views : 502518