भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बनसानी पंचायत के झगराखांड में बीडीओ जयपाल महतो ने पीएम आवास योजना को लेकर जांच किया। इस दौरान पहली किस्त लेकर काम प्रारंभ नही करने वाले लाभुकों को कड़ी फटकार लगाई। वैसे लाभुक जो पहली किस्त की राशि ले चुके है, उन्हें 2 दिन के अंदर काम लगाने की बात कही गयी। बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नही करने वाले लाभुको से 12% ब्याज के साथ राशि वापस ली जाएगी। साथ ही एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। लाभुक नागेंद्र यादव, रामटहल भुइया, दसरथ प्रजापति, अनुज यादव को राशि का दुरुपयोग करने को लेकर थाने ले जाया गया। जहा उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर आवास निर्माण काम शुरू करने के शर्त पे छोड़ा गया। लाभुक जगदीश राम, शिव राम, मुंद्रिका राम, गंगा राम, अमलेश कुमार पाठक , अशोक यादव शोभनाथ राम सहित कई लोगों को दो दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा गया। इस मौके पर थाना के एसआई रामप्रसाद इंदवार, पंचायत सचिव अजित सिंह, आवास कॉर्डिनेटर सिराज अहमद, अशोक कुमार, मुखिया पति राजेश्वर पासवान, पंचायत स्वयं सेवक निरंजन पाठक , अरुण पाठक, नितेश राम, उप मुखिया अवधेश यादव, दिलीप राम, विजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement