भवनाथपुर। भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया। जिन्हें शनिवार को दवा देकर घर भेज दिया गया। अस्पताल के प्रभारी डॉ दिनेश कुमार के नेतृत्व में कर्मियों के सहयोग से ऑपरेशन के पूर्व सभी निबंधित सभी महिलाओं का सभी प्रकार की स्वास्थ्य के जांच के बाद ऑपरेशन के कार्य संपन्न किया गया।
मौके पर प्रभारी के साथ महिला डॉ प्रियंका कुमारी, सीएचओ इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा, आयुष डॉ निशंक निश्रम, अभिनीत विश्वास, प्रदीप कुमार पाठक, एएनएम अगाथा टोप्पो, गुलाब खलखो, उपेंद्र कुमार आदि कर्मियों ने भी सहयोग किये।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 350135
Views Today : 6
Total views : 503742