भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड परिसर में ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार के तहत संचालित झारखण्ड स्टेट लाइवलिहूड प्रमोशन सोसाइटी के अंतर्गत नेहा आजीविका सखी मंडल दीदी कैंटीन का शुभारंभ किया गया। जिसका संचालन स्वयं समूह की प्रशिक्षित महिलाएं करेंगी। इसका विधिवत बीडीओ जयपाल महतो, चिकित्सा प्रभारी दिनेश कुमार,एस आई राम प्रसाद इंदवार, भवनाथपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने सयुक्त रूप फीता काट कर किया। इस मौके पर बीडीओ जयपाल महतो ने कहा की आज जीविका दीदियां अपने बलबूते नयी इतिहास रच रहीं है।आज जीविका दिदियों का एक बहुत बड़ा समूह खड़ा है। जो समाज की आर्थिक व सामाजिक दशा को बदलने में कारगार साबित हो रहा है। मौके पर महिला मंडल अध्यक्षअंजू कुमारी गुप्ता ने कहा कि यहां लोगों को उचित दर पर खाने की सामग्री उपलब्ध होगी। इस कैंटीन में बेहतर नाश्ता व चाय के साथ-साथ साफ-सफाई का भी ख्याल रखा जाएगा। इस मौके पर बीपीएम नीरज कुमार,इंदु देवी, पूनम देवी, रेखा देवी, विजय चौबे, डाक्टर अभिनित विश्वास, सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement