भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। टेन प्लस टू उच्च विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन टेन प्लस टू विद्यालय से प्रखंड कार्यालय तक किया गई।
रैली में बड़ी संख्या में छात्रों ने साइकिल चलाकर जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर टेन प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचकर बीडीओ ने छात्र छात्राओ को मतदान का महत्व बतायाl कहा की जो भी युवा 18वर्ष के हो रहे है, वे सभी नवीन मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वा सकते है।मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बाद आने वाले समय में अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाए। इस मौके पर भवनाथपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी, पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद, प्रधानाध्यापक रोहिणी पांडे, बीएलओ शैलेंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश दुबे, मनोज कुमार, बटेश्वर दुबे, सुनील गुप्ता, रंजीत दुबे, परमल साह, मनोज चौबे, अनिल यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement