भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर पंचायत के उपमुखिया समलेश कुमार रावत सहित वार्ड सदस्यों ने डीसी गढ़वा को आवेदन देकर मुखिया और पंचायत सेवक पर फर्जी तरीके से पैसा खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है। डीसी को दिए आवेदन में कहा है कि भवनाथपुर के मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से पंचायत अंतर्गत वार्ड नं-10 के बेल पेड़ के समीप में पूर्व में ग्रामीणों के सहयोग और श्रमदान से बनाये गए चबुतरा पर ही 15 वें वित्त की 1.30 लाख की लागत से बगैर ग्रामसभा और स्थल सभा किये ही लाभुक समिति का चयन कर, योजना के 15 हजार रुपये अग्रिम राशि फर्जी तरीके से लाभुक के खाते में जमा करा दिया गया। वहीं हम पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा कार्यकारिणी की बैठक में पारित भी नहीं कराया गया।
उन्होंने इसके अलावे वार्ड नं-सात में पंचायत भवन का दरवाजा का निर्माण कराया जा रहा है। वह भी योजना बगैर ग्रामसभा व स्थल सभा के मुखिया अपने चहेते ठेकेदार बनाकर दूसरे वार्ड के लाभुक से पैसा उगाही कराना चाहती है। जबकि यहां के वार्ड सदस्यों की सहमति और ग्रामीणों की उपस्थिति में लाभुक समिति का चयन करना अनिवार्य होता है, जो ऐसा नहीं किया गया। दरवाजे की लागत 2 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है,जिसमें 15 हजार रुपये की अग्रिम भुगतान लाभुक समिति के खाते में कर दिया गया है,जिससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। उपमुखिया सहित वार्ड सदस्यों ने पंचायत की मुखिया और पंचायत सचिव के कार्यों की जांचोपरांत उक्त दोनों योजनाओं को रद्द कर दोषी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ और बीडीओ को भी दिया गया है।
आवेदन देने वालों में उपमुखिया समलेश कुमार रावत,बीडीसी सरिता देवी,वार्ड सदस्य राज सोनी,शांति देवी,जासो देवी,शकुंतला देवी,शारदा देवी,देवंती देवी,तेतरी देवी,अनिल राम आदि का नाम शामिल है।
Advertisement






Users Today : 5
Total Users : 350309
Views Today : 5
Total views : 503963