विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को भाजपा मण्डल कमिटी के धरना-प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम “हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ” के तहत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गाँधी चौक रैली से हुई। इस दौरान कार्यकर्ता हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, हेमंत सरकार होश में आओ, हेमंत सोरेन गद्दी छोडो, हेमंत सोरेन वापस जाओ, युवाओ को रोजगार दो, युवाओ को बेरोगारी भत्ता दो, बालू बेचवा सरकार मुर्दाबाद, कोयला बेचवा सरकार मुर्दाबाद, पत्थर बेचवा सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे थे। रैली चक-चक मोड़, शंकर मोड़, लाल चौक, ब्लॉक मोड़ होते हुए प्रखण्ड परिसर पहुंच धरना कार्यक्रम में तब्दील हो गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव ने कहा की जब से हेमंत सरकार सता में आयी है, तब से झारखण्ड में भ्रस्टाचार चरम तक पहुंच गई है। यह सरकार चारो तरफ लूट मचाई हुयी है।
मंडल प्रभारी सह किसान मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा की हेमंत सरकार ने युवाओ को छलने का कार्य किया है। रोजगार देने के नाम पर युवाओ को ठेंगा दिखाने का कार्य किया गया है। अभी तक जो वादा हेमंत सोरेन ने किया था, एक भी पूरा नहीं हुआ है। हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधी पुलस्त शुक्ला, मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधी अशोक पासवान, विधायक प्रतिनिधी सह ज़िला शोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, मंडल उपाध्यक्ष इंद्रजीत ठाकुर, अशोक मेहता, मंडल महामंत्री कुंदन चौरसिया, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, मिडिया प्रभारी मंटू पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवध सिंह, पंचायत अध्यक्ष रामलखन मेहता, मुकेश बियार, लक्ष्मण पासवान, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ननकू यादव, राजीव रंजन चंद्रवंशी, राम सुंदर पाल, चिंटू सिंह, मीडिया प्रभारी विकास चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement