भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
गढ़वा सिविल सर्जन ने शनिवार को देर शाम भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने केतार उपस्वास्थ्य केंद्र व अन्य सेंटरों का भी जांच किया था। निरीक्षण स पूर्व सीएस ने केतार में माँ भगवती का दर्शन किया। जांचोंक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रसूति गृह, वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, पुराने भवन का निरीक्षण के पश्चात उन्होंने ने मीडिया को बताया कि भवनाथपुर सामुदायिक केंद्र सी एस पद ग्रहण के बाद पहली बार आया हूं। देखने से प्रतीत होता है कि जो यहाँ संसाधन है उस मे बेहतर तरह से कार्य हो रहा है कार्य से संतुष्ट हु कुछ कमियां हैं संसाधन उपलब्ध कराने के लिए गढ़वा उपायुक्त को पत्राचार करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने दो माह के कार्यकाल में लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया है ताकि तो कमी है संसाधन एवं मानव संसाधन की उसको पूरी को जा सके। दो स्तर से मानव संसाधन की कमी पूरा किया जाता है एक जिला स्तर से एवं एक संविदा पर। सरकार द्वारा नियुक्त निकाला गया है कुछ उस से पूरा किया जाएगा बचे पद पर संविदा पर नियुक्ति किया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट अवधेश कुमार सिंह,डीपीएम प्रवीण सिंह,अनूप कुमार, डॉ. नितेश भारती, डॉ. निशांक निश्र्म, डॉ. अभिनीत विश्वास, प्रदीप पाठक, अनूप गुप्ता सहित सभी कर्मी उपास्थित थे।
गढ़वा सिविल सर्जन ने शनिवार को देर शाम भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने केतार उपस्वास्थ्य केंद्र व अन्य सेंटरों का भी जांच किया था। निरीक्षण स पूर्व सीएस ने केतार में माँ भगवती का दर्शन किया। जांचोंक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रसूति गृह, वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, पुराने भवन का निरीक्षण के पश्चात उन्होंने ने मीडिया को बताया कि भवनाथपुर सामुदायिक केंद्र सी एस पद ग्रहण के बाद पहली बार आया हूं। देखने से प्रतीत होता है कि जो यहाँ संसाधन है उस मे बेहतर तरह से कार्य हो रहा है कार्य से संतुष्ट हु कुछ कमियां हैं संसाधन उपलब्ध कराने के लिए गढ़वा उपायुक्त को पत्राचार करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने दो माह के कार्यकाल में लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया है ताकि तो कमी है संसाधन एवं मानव संसाधन की उसको पूरी को जा सके। दो स्तर से मानव संसाधन की कमी पूरा किया जाता है एक जिला स्तर से एवं एक संविदा पर। सरकार द्वारा नियुक्त निकाला गया है कुछ उस से पूरा किया जाएगा बचे पद पर संविदा पर नियुक्ति किया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट अवधेश कुमार सिंह,डीपीएम प्रवीण सिंह,अनूप कुमार, डॉ. नितेश भारती, डॉ. निशांक निश्र्म, डॉ. अभिनीत विश्वास, प्रदीप पाठक, अनूप गुप्ता सहित सभी कर्मी उपास्थित थे।
Advertisement