रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की माता स्वर्गीय विमला देवी व पिता स्वर्गीय कौशल किशोर के स्मृति में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया जाना है। उसी के तहत जांच शिविर लगाया गया। जांच शिविर में रंका अनुमंडल क्षेत्र के लगभग एक सौ रोगियों का जांच चिकित्सक नीतू पांडेय व गोरखनाथ पांडेय के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि के कंचन साहू, रंका प्रखंड झामुमो अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, दीपक कुमार सोनी, कार्तिक पांडेय सहित झामुमो के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इस अवसर पर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के निर्देश पर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के 1000 नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मा लेंस सहित और अन्य उपकरण का वितरण के साथ-साथ निशुल्क ऑपरेशन किया जाना है। जिसके लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड में इस प्रकार के निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग्य रोगियों को जांचों उपरांत गढ़वा सदर अस्पताल में 16 नवम्बर को निशुल्क ऑपरेशन करा कर उन्हें चश्मा व अन्य सामग्री मंत्री महोदय के द्वारा प्रदान की जाएगी।
Advertisement








Users Today : 8
Total Users : 349280
Views Today : 9
Total views : 502515