भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के मकरी पंचायत के दुधमनिया जंगल से मिले घायल लकड़बघ्घा का इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद पशु चिकित्सक सत्येंद्र नारायण ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के पश्चात वन विभाग के पीछे के खाली जमीन में रेंजर की उपस्थिति में वन विभाग के कर्मियों ने दफना दिया। बताते चले कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरी पंचायत के दूधमनिया जंगल के बहेरवाखाड़ी में ग्रामीणों के द्वारा जंगली जानवरों को तार के बने फांसे में फंसा कर मारने के लिए लगाए गये थे। फांसे में बीती रात एक लकड़बघ्घा के फंसने से बुरी तरह घायल हो गया था। जिसकी सूचना मीडिया को मिलने के बाद मीडिया द्वारा इसकी सूचना रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर को दी गई। रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पहुंची। बड़ी मुश्किल से फंदे में फंसे जानवर को निकाला गया। फंदे में फंसने से लकड़बघ्घा जानवर का पैर एवं गर्दन पूरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर रूप से घायल जानवर का इलाज वन विभाग द्वारा किया जा रहा था। इलाज के दौरान ही जानवर की मौत हो गई।
Advertisement