श्री बंशीधर नगर : प्रखंड के कोईन्दी गांव निवासी फजले हुसैन की पत्नी मजलूम बीबी ने सीएसपी संचालक फिदा हुसैन पर अवैध तरीके से पैसे की निकासी किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत श्री बंशीधर नगर थाना में की है।
उसने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी बैंक के संचालक फिदा हुसैन के पास 6 अक्टूबर को बैलेंस चेक कराने गई थी। जिसका खाता संख्या 395411028 83 है। जिसके बाद सीएसपी संचालक फिदा हुसैन ने एक बार अंगूठा लगाकर बोला कि लिंक फेल है, तो मैं घर आ गई।
फिर 21 अक्टूबर को मैं दूसरा खाता संख्या 36 096 902104 से पैसा निकासी करने गई थी, तो संचालक द्वारा बोला गया की आपके खाते में पैसा नहीं है। मैं बोली कि मेरे खाते में 50 हजार रुपये के लगभग है।
Advertisement
Advertisement
बैंक स्टेटमेंट निकाला गया तो गत 6 अक्टूबर को ही 20 हजार रुपये की निकासी बिना मेरे अनुमति के कर ली गई है एवं 18 अक्टूबर को 10 हजार रुपये लोन अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। 20 हजार रुपये मुझे प्राप्त नहीं हुआ है।
पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर इस मामले में सीएसपी संचालक फिदा हुसैन से पूछे जाने पर कहा कि मेरे यहां से किसी भी तरह की कोई निकासी नहीं की गई है।







Users Today : 0
Total Users : 349308
Views Today :
Total views : 502564