भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
दुलहर होटल के समीप शुक्रवार को दोपहर में बाईक के धक्का लगने से केतार थाना क्षेत्र के बांसडीह निवासी स्व महेंद्र पासवान की पत्नी किसमती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीरावस्था में घाहल महिला को समाजसेवी धर्मेंद्र चौबे और नित्यानंद पाठक ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क से उठाकर टेंपों से भवनाथपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर तैनात महिला चिकित्सक प्रियंका कुमारी के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला को माथे के अलावे शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हुई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त महिला अपनी विवाहिता बेटी ममता देवी के साथ टाउनशिप स्थित एसबीआई में खाता में केवाईसी कराने के लिए आई हुई थी। लौटने के क्रम में दुलहर होटल के समीप टेपों से जैसे ही उतरी, तेज रफ्तार से आ रहे बाईक चालक ने धक्का मारकर फरार हो गया।
Advertisement








Users Today : 14
Total Users : 349270
Views Today : 22
Total views : 502504