भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के सिंघीताली निवासी भोला राम ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण करने का आरोप गांव के ही दो लड़कों पर लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है। शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दिए आवेदन में लड़की के पिता ने कहा है कि मेरी लड़की भवनाथपुर बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ती है। हर दिन की तरह 16 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक घर नही लौटने पर हमलोग खोजबीन किये। पता करने पर मालूम चला कि गांव के ही कुन्दन कुमार बैठा(22वर्ष) पिता बिलु बैठा व उसका सहयोगी राहुल बैठा(21 वर्ष) पिता कुमार्क बैठा ने मिलकर मेरी लड़की का अपरहण किए है। उन्होंने बताता की राहुल बैठा अभी गांव में ही है। वह कुंदन के संपर्क में है। जबकि राहुल बैठा का पूर्व में भी इतिहास संदेहास्पद है। सूचना के बाद पुलिस कानूनी जांच में जुट गई है।
Advertisement