विशुनपुरा(गढ़वा)/जुल्फिकार
विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरी कला पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली के कारण बच्चों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। सारो के मुड़ेअहरा आंगनबाड़ी केन्द्र पर आये ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र महीना में दो चार दिन ही खुला रहता है। वहीं केंद्र पर पहुंची गीता देवी, फुलमतिया कुंवर ने बताया कि आंगनबाड़ी महीना में एक दो दिन ही खुलता है। हमलोग के बाल-बच्चे सारो स्कूल जाते हैं। जो हमलोग के घर से लगभग दो किलोमीटर दूर है। आंगनबाड़ी नियमित खुलता तो हमलोग के बच्चे को इतनी दूरी तय कर पढ़ने नही जाना पड़ता। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे टोले पर गर्भवती और धात्री महिलाओं को अभी तक पोसाहार मिला है। वहीं पिपरी खुर्द के भुइयां टोला व ठाकुर टोला में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद पाया गया।
आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहने से नौनिहालों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है। जब पत्रकार की टीम केंद्रों पर पहुंची तो तीनो का नजारा लगभग एक जैसा दिखा। वहीं सारो के मुडेअहरा आंगनबाड़ी केंद्र खुला था, लेकिन सिर्फ दो बच्चे उपस्थित थे। इस आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका बबिता देवी ने पूछे जाने पर बताया कि संयोजिका बच्चों को लेने गई है। जबकि उस समय 11 बजकर 30 मिनट हो रहे थे। वहीं सेविका से हाजरी बही के बारे में पूछे जाने पर बताया कि हाजरी बही घर पर है। आज का हाजरी कल बनाएंगे। वहीं इस मौके पर सुजंती देवी, बसंती देवी, गीता देवी, रामवती देवी, सीता देवी, सुनीता कुंवर, सूचित देवी, फुलमतिया कुंवर, किरण देवी, पूनम देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
वहीं सीडीपीओ रीना साहू से पूछे जाने पर बताया कि बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र व घोर अनियमियता पाये जाने वाले सेविका पर जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615