विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत अमहर खास पंचायत भवन परिसर में अंचलाधिकारी निधि रजवार की अध्यक्षता में रात्रि कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में सैकड़ों किसान शामिल हुए। इस मौके पर अंचलाधिकारी निधि रजवार ने कहा कि 30 नवंबर तक सभी किसान सूखा राहत के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के आलोक में प्रज्ञा केंद्र से एक रुपए का टोकन देकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के बाद 29 दिसंबर तक किसानों के खाते में एकमुश्त राशि भेज दी जाएगी। किसानों को 3500 रुपए प्रति राशन कार्ड, राहत के रूप में सरकार देगी।उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पूर्व में फसल राहत योजना के तहत आवेदन दिया है, उनको भी एक रुपए का टोकन कटवाना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के लिए हल्का कर्मचारी से सत्यापित भूमि के आधार पर ही राशि का भुगतान किया जाएगा। भूमिहीन किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 350159
Views Today : 24
Total views : 503780