भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
खरौंधी मोड़ पर सांसद बीडी राम द्वारा लगवाया गया हाई मास्क लाइट एक सप्ताह में ही खराब हो गया। जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय का यह व्यस्त मोड़ शाम होते ही फिर से अंधेरे में डूब जा रहा है। स्थानीय लोगो की मांग और सहूलियत को देखते हुए सांसद ने उक्त जगह लाइट सांसद निधि स लगवाया था। जिसके बाद स्थानीय लोगो मे हर्ष व्याप्त हो गया था। लेकिन यह खुशी एक सप्ताह भी नही रही और लाइट खराब हो गया। सांसद और उनके समर्थकों ने इसे ठीक करवाने में अभी तक कोई कदम नही उठाया गया है जिससे लोगो मे निराशा है।दुकानदार बब्लू यादव, उमेश कुमार, विद्यानंद प्रजापति, संतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार, अजीत कुमार, शंभू कुमार, बुचून सहित अन्य लोगो का कहना है कि सांसद बीड़ी राम द्वारा खरौंधी मोड़ पर रात में रोशनी की व्यवस्था करने के लिए लाइट लगवाई गयी थी। लाइट लगने के बाद कुछ समय तक चौक पर रोशनी रहती थी। मगर कुछ दिनों ही बाद खराब हो गई। जिसे आज तक ठीक नहीं करवाया गया।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 350159
Views Today : 24
Total views : 503780