भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के बनसानी गांव में मंगलवार की दोपहर गहना साफ करने के बहाने ठग लाखो रुपये का गहना लेकर फरार हो गए। जब तक लोगों को इसकी जानकारी हुई तब तक बाइक से दोनों भाग गए थे। मामला बनसानी निवासी दिलीप पासवान की बेटी दया कुमारी कुछ दिन पहले अपने मायके बनसनी गांव में आई थी। दया कुमारी दोपहर में घर पर थी। इस दौरान बाइक से दो युवक आए। एक युवक घर के अंदर आया और गहना व बर्तन साफ करने के पाउडर के बारे में जानकारी दी।दया कुमारी ने उसे चांदी की सिकड़ी साफ करने को दिया जिसे साफ करके ठग ने दे दिया।
चांदी के चैन साफ होने पर दया कुमारी ने अपना सोने की चैन एवं सोने का झुमका लेकर आई। ठग ने पानी में हल्दी पाउडर डालकर गहने को भी डाल दिया। कहा कि 20 मिनट तक गहने को पानी से नहीं निकलना है। ठग ने दिया कुमारी को पानी लाने को कहा। इसी बीच ठग ने पानी से गहने निकाल लिया। बाहर आई तो वह बाइक पर बैठकर फरार हो गया। दिया कुमारी को शक हुआ तो उसने पानी में देखा तो कोई गहना नहीं था सिर्फ बर्तन के पानी में पत्थर का टुकड़ा था। बाहर आकर जब तक उसने शोर मचाया तब तक दोनों लाल रंग की अपाची बाइक से फरार हो चुके थे। इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश महतो से पूछे जाने पर बताया की इस तरह का मामला अभी तक थाने में नहीं आया है, लेकिन आप के द्वारा जानकारी मिली है। मामले की जांच किया जाएगा।
Advertisement







Users Today : 5
Total Users : 349879
Views Today : 6
Total views : 503393