विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र के पतिहारी में 2 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी बिस्मिल्लाह खाॅं की कब्र पे चादरपोशी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे लेकर तैयारी जोरों पर है। परिजनों ने बताया कि हर वर्ष 2 दिसम्बर को उनके कब्र पर चादर चढ़ाया जाता है। लेकिन इस वर्ष बड़े ही जोर-शोर से चादर चढ़ाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही शाम को स्वतंत्रता सेनानी बिस्मिल्लाह खाॅं के नाम पर एक जलसे का भी आयोजन होगा। जलसे में बनारस केमुबारक हुसैन चतुर्वेदी, शायरे हिंदुस्तान फाइक़ रज़ा जमाली पलामुवी, नेकाबत खालीद रज़ा नुरी युपी, शायरे अहले सुन्नत गुलाम सादिक क़ादरी (बघाड़ू युपी), मौलाना सज्जाद आलम(गढ़वा) शिरकत करेंगे। कार्यक्रम रात 7:30 बजे से शुरू होगा।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 350151
Views Today : 3
Total views : 503759