सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी गांव अंतर्गत लोहरहा टोला झड़वा पहाड़ के समीप तालाब ने युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। उक्त शव की पहचान राजू चन्द्रवंशी के पुत्री प्रतिमा कुमारी(17 वर्ष) के रूप में हुई है। तालाब नंदू जयसवाल का बताया जा रहा है। मृतिका के पिता राजू चन्द्रवंशी सुबह खेत की तरफ घूमने गए थे। इसी दौरान नंदू जायसवाल के तालाब में शव देखा। राजू ने शोर करते हुए शव को पानी से बाहर निकाला। शव अपनी बेटी का देख दहाड़ मारकर रोने लगे। उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल धुरकी थाने को मोबाईल से दिया। सूचना पर धुरकी थाना के एएसआई कृष्णा रजवार अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर पंचनामा के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है।

जबकि घटना के संबंध में पूछे जाने पर एएसआई कृष्णा रजवार ने बताया कि शव तालाब से बाहर कर दिया गया था। इसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि भीड़ जुटने के पहले ही मृतिका के पिता राजू चन्द्रवंशी के द्वारा शव को तालाब से बाहर निकाला जा चुका था।
घटना हत्या है या आत्म हत्या, पोस्मार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वही पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव, सगमा प्रमुख अजय साह, घघरी मुखिया सरोज देवी, पूर्व मुखिया बिनोद राम, अशोक राम, दीपक यादव, हीराचन्द यादव, राजेश यादव, गुलाब पासवान, भोला यादव, रामप्रताप यादव, राजकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615