बिलासपुर(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
बिलासपुर बस स्टैंड पर लगा दो सोलर ढाई साल से खराब है। जिसके अंधेरा रहने से रात्रि के समय भय का माहौल बना रहता है। बिलासपुर बस स्टैंड उत्तरप्रदेश सिमा पर स्थित होने के कारण लोगो का बड़े पैमाने पर आना-जाना होता है। यहां से कई जगहों के लिए रोजाना दर्जनों यात्री वाहनें खुला करती है। जिससे यह जगह भीड़-भाड़ वाला है। वही बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में दुकानें भी है। आस-पास घनी बस्ती भी है। इस स्थान से धुरकी, सगमा के साथ नगर उंटारी प्रखण्ड के आधा दर्जन गांव के लोग इसी स्थान से नजदीकी विंढमगंज रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन भी पकड़ते हैं।
इसे देखते हुए लगभग 7 वर्ष पूर्व तत्कालीन बिलासपुर के पंचायत समिति सदस्य व मुखिया के द्वारा स्ट्रीट सोलर लाइट लगाया गया था। लाइट लगने के बाद यहां के लोगो व राहगीरों को रात्रि के समय भरपूर रोशनी मिलता था। जबकि यहां के स्थानीय दुकानदारों को बिजली का लाइन नही रहने के बावजूद रोशनी मिल रहा था ।
मगर लगभग ढाई वर्षो से रात्रि के समय बिलासपुर बाजार घुप अंधेरे में डूब जाता है। स्थानीय लोगो का कहना है कि रोशनी के अभाव में आने जाने वाले यात्रियों के साथ बाजार में चोरी होने का भय बना रहता है। इसे देखते हुए दुकानदार मुन्ना जायसवाल, लालू कुशवाहा, डॉ कृष्ण गुप्ता, शैलू जायसवाल, बिनोद गुप्ता, दीपक चंद्रवंशी, योगेंद्र विश्वकर्मा, अजय कुशवाहा, ब्रजेश रॉय, उमेश चन्द्रवंसी, टीपू गुप्ता ने उक्त सोलर लाईट को चालू करने की मांग किया है ।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349326
Views Today : 12
Total views : 502587