रंका(गढ़वा)/तौहीद आलम
रंका वन प्रक्षेत्र के सिरोई पंचायत अंतर्गत सेवाडीह गाँव के खरवार टोला निवासी जगदेव सिंह की पुत्री सीता कुमारी(7 वर्ष)) को तेंदुआ ने मार डाला। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना सोमवार 6 बजे करीब की है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जगदेव सिंह की बेटी सीता कुमारी जंगली तेन्दुआ ने हमला कर मार डाला। घटना के दौरान गाँव वालों के शोर गुल के बाद तेंदुआ बच्ची को लेकर जंगल की ओर भागने लगा। लोग लाठी-डंडा लेकर भाग रहे तेंदुआ का पीछा करने लगे। ग्रामीणों के प्रयास से बच्ची को घायलवस्था में तेंदुआ छोड़कर भाग गया। लेकिन उसकी जान नही बच सकी। गांव वाले पूरे भीड़ के साथ मृत बच्ची के आसपास में जमे हुए हैं। वन विभाग की टीम रामा शंकर प्रसाद गुप्ता के अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि बच्ची घर के सामने ही शौच करने गई थी। इसी बीच तेंदुआ ने उसपे हमला कर दिया। जिसे देख बच्ची की माँ के चीखपुकार से आस-पास के लोग दौड़े आये। इस घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल छा गया है। लोग दरवाजे बंद करके अपने घरों में दुबक गए हैं।
Advertisement








Users Today : 3
Total Users : 349275
Views Today : 3
Total views : 502509