विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह

राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में ह्यूमन रिसोर्स ट्रस्ट के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच हरिहरपुर व पिपरिकला टीम के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर हरिहरपुर फील्डिंग करने उतरी। बैटिंग करने उतरी पिपरिकला की टीम ने निर्धारित बारह ओवर में 9 विकेट खोकर 104 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी हरिहरपुर की टीम 8 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 104 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। हरिहरपुर टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
0
मैच में अंपायर के रूप में रमेश ठाकुर व अरविंद प्रताप देव ने अहम भूमिका का निभाई।
वही ट्रस्ट के माध्यम से उपहार योजना के तहत 1हीरो ग्लैमर मोटरसाइकल, 9 गोदरेज अलमीरा, 3 कूलर, 18 हॉटपॉट, 9 डिनर सेट का वितरण किया गया। दूसरे उपहार योजना के विजेता रहे विशुनपुरा के अमहर निवासी शक्ति कुमार को उपहार स्वरूप हीरो ग्लैमर ट्रस्ट के माध्यम से दिया गया।
इस मौके पर शिवकुमार ठाकुर, यासीन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement