भवनाथपुर।(गढ़वा )/जुल्फिकार
अंचल अमीन जनार्दन महतो ने मंगलवार को दुलहर से अरसली उतरी होते हुए वनखेता सिवान तक मेन रोड को अतिक्रमणमुक्त करने की कारवाई को लेकर मापी कार्य की शुरुआत किया। पहले दिन वनखेता सिवान से दुर्गा मंदिर तक मापी का कार्य किया गया। सैकड़ो ग्रामीणों ने सहमती जताते हुए सभी से सहयोग किया।
मौके पर अमीन जनार्दन महतो, सिताराम यादव, तुफैल अहमद, माखन राम, बसीर अंसारी, ग्रामीण नेपाल साव, शम्भू सेठ, हाजी शेख सिराजुद्दीन, सिराजुद्दीन खा, श्यामसुंदर गुप्ता, नन्द कुमार सेठ, विष्णुदेव विश्वकर्मा, उदय साव, कुर्बान अंसारी, रविंद्र शर्मा, मिथलेश चौरसिया, दयानन्द प्रजापती, उमेश शर्मा, सुरस साव, नारद चौरसिया, बबलू साव, सुदामा विश्वकर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616