भवनाथपुर: अरसली में बन रहे पीएम आवास का बीडीओ ने किया निरीक्षण, कार्य नही करने पर कार्यवाई की कही बात

भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अरसली(दक्षिणी) में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतों और प्रखंड पर्यवेक्षक सेराज अहमद के द्वारा किया गया। इस दौरान वैसे लाभुक जो 1वर्ष से पैसा लेकर कार्य नही कर रहें है, उन्हें चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने हेतु बीडीओ जयपाल महतो ने प्रखंड पर्यवेक्षक को निर्देश दिया। वही जो लाभुक आधा अधूरा कार्य कर कार्य को रोक दिए है, उनको लिखित नोटिस करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि लापरवाह लाभुकों को 3 नोटिस के बाद राशि रिकवरी की कार्यवाई की जाएगी। जबकि 2 नोटिस पूर्व में ही कि जा चुकी है। इस दौरान लाभुक विनय यादव, नागेंद्र यादव, देवकुमार यादव, अशोक यादव, संजय यादव, असरईत भुइयाँ, सुकन भुइयाँ, सावित्री देवी, उमेश राम, अमिला देवी, लालती देवी, रामजी साह, गुड़िया देवी, लालबहादुर यादव, पुकार राम सहित अन्य लाभुकों को 2 दिन के अंदर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया और इसकी रिपोर्ट करने हेतु स्वयंसेवक विजय यादव, संतोष साह और ललिता देवी को निर्देशित किया गया। इस पर्यवेक्षण के दौरान बनखेता स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को बंद पाया गया, जिस पर बीडीओ ने ग्रामीणों से पूछने पर बताया गया कि अस्पताल की ANM सरोज कुमारी सिर्फ प्रसूति हेतु ही आती हैं। वह भी फोन करने पर। बाकी दिन अस्पताल बंद ही रहता है। इस संबंध में BDO के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित किया गया और विभागीय कार्यवाई की बात कही। इस दौरान सोनाकिशोर यादव, रोजगार सेवक शशि कुमार, दिलीप ठाकुर, उपेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!