भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
झारखंड स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संघ के आह्वान पर स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के अधीन कार्यरत अनुबंध कर्मियों को नियमित करने संबंधी विभागीय उदासीनता के विरुद्ध पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में काला बिल्ला लगाकर विरोध किया। कर्मियों ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड की गठन वर्ष 2005 के बाद से ही भारत सरकार तथा झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किये जाने वाले सभी प्रकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमो के सुचारू रूप से क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण में ए एन एम , जी एन एम, आयुष चिकित्सक, कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एवं अन्य अनुबंध पर कार्यरत हम सभी अनुबंध कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर कुल लगभग 10 हजार कर्मी अनुबंध पर कार्यरत हैं वर्तमान में हम सभी कर्मियों की उम्र सीमा समाप्त हो गई है हम सभी कर्मियों ने विभाग अंतर्गत रिक्त पदों के विरुद्ध योग्यतानुसार समायोजित करने की अनुरोध बारंबार किया जाता रहा है लेकिन विभाग द्वारा उदासीन रवैया अपनाते हुए कोई भी करवाई नही की गई जिससे हम सभी अनुबंध कर्मी हतोत्साहित है। आयुष डॉक्टर नीतीश भारती,निशंक निश्रम,लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक,नेत्र सहायक सोनी कुमारी,एएनएम रानी कुमारी,अंजु कुमारी आदि कर्मी उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615