श्री बंशीधर अनुमण्डल क्षेत्र के 8 प्रखंडो का मतगणना शुरू हो गया है। श्री बंशीधर नगर के हाइस्कूल में बनाये गए मतगणना केंद्र में इन प्रखंडो के पंचायतों का मतगणना 8 बजे सेशुरू हुआ। हालांकि परिणाम 10 बजे के बाद आने की उम्मीद है। नगर उंटारी प्रखंड के कुम्बा खुर्द, खरौंधी प्रखंड के सुंडी, सगमा के घघरी, विसुनपुरा के पतिहारी, भवनाथपुर के बनसानी , रमना के बहियार खुर्द, धुरकी के रक्सी, केतार के परती कुसवानी पंचायत का मतगणना शुरू हो गया है।
उधर मतगणना को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग मतगणना केंद्र के बाहर रिजल्ट जानने के लिए मौजूद है। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था संभालने में लगे रहे। वही एसडीओ आलोक कुमार भी मतगणना का जायजा लेने परिसर में मौजूद रहे।
श्री बंशीधर नगर अनुमण्डल में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, हाइस्कूल में हो रही मतगणना
Advertisement
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350106
Views Today : 14
Total views : 503709