भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बीडीओ जयपाल महतो वनसानी पंचायत के रोहनियां के रोहो टोला में दर्जनों निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान
बीडीओ ने पंचायत स्वयंसेवक से आवास की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी। स्वयंसेवक ने बीडीओ को बताया कि पंचायत में 180 वैसे लाभुक हैं, जो आवास की पहली किश्त लेकर काम शुरू नहीं किये हैं। जिसपर बीडीओ ने आवास की भौतिक रिपोर्ट जमा करने और अधूरे पड़े आवास, जिनका छत की ढलाई नहीं हो सकी है, वैसे लाभुकों को एल्वेस्टर सीट लगाकर आवास कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। साथ ही बीडीओ ने रोहो टोला के अलता देवी, बालेश्वर अगरिया, राजेश अगरिया, झुनल अगरिया, सावित्री कुंवर, विफन अगरिया, रिंकू उरांव, नरेश उरांव, रवि उरांव, विपिन उरांव, परिखन उरांव, विजय राम, रामवचन राम सहित अन्य लाभुकों को आवास कार्य पूर्ण नहीं करने पर फटकार लगाते हुए अविलंब आवास कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने स्वयंसेवकों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्देश के बाद भी लाभुक आवास में कार्य नहीं लगाते हैं, तो वैसे लाभुकों की सूची बनाकर सरकारी राशि की रिकवरी करने और थाने में प्राथमिकी दर्ज करने कि बात कही। मौके पर बीडीओ के साथ आवास कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक कुमार, पंचायत सचिव अजित सिंह, स्वयं सेवक निरंजन कुमार पाठक, नितेश राम, अरुण पाठक, मुखिया पति राजेश्वर पासवान, खाद्य आपूर्ति के कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 350109
Views Today : 17
Total views : 503712