भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के खरौंधी मोड़ के पास निरीक्षण पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी गाडियों का चालान काटा गया। मोटर वाहन निरीक्षण पदाधिकारी लालबिहारी यादव ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण के अलावे के साथ कागजात की जांच की जा रही है। अक्सर लोग सड़क सुरक्षा का पालन नही करते है। बाइक पर तीन लोग सवार हो कर चलते हैं। जिन गाड़ियों की कागजात फेल है, उनको पकड़ कर चालान कर गाड़ी छोड़ दिया जा रहा है। जो तुरंत चालान भरना चाहते है, भर रहे है। बाकी लोग बाद में भी भर सकते हैं। उन्होंने लोगो से कहा कि अपनी गाड़ी की कागजात साथ मे लेकर चले। सड़क सुरक्षा नियम का पालन करे। इस मैके पर कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार, भवनाथपुर थाना एएसआई फिलिप्स टोपनो, मुनेश्वर राम विरोधी दल-बल के साथ मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 350109
Views Today : 17
Total views : 503712