पटना/हिंदुस्तान की आवाज़
नए साल में बिहार की राजनीति सर्द मौसम में भी गर्म रहने वाली है। भाजपा और महागठबंधन अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां समाज सुधार यात्रा के तहत चुनाव की तैयारी में लग गए है, वही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी को मजबूत करने के लिए बिहार आने वाले है। उधर कांग्रेस भी भारत जोड़ो यात्रा के साथ चुनावी तैयारी में लगी हुई है।
उधर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा की भाजपा लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 लोकसभा सीट जीतेगी, इसको लेकर तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब पिछली बार बिहार में आए थे तो बीजेपी गठबंधन में थी, लेकिन अब हम विपक्ष में हैं। जिस तरीके से पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई है, हम अब बिहार में भी सभी 40 सीट पर जीत हासिल करने की तैयारी में लग गए हैं।
वही दूसरी ओर भाजपा नेता ताराकिशोर प्रसाद ने बड़ा दावा करते हुए कहा की जदयू के कई सांसद भाजपा के संपर्क में है।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349915
Views Today : 9
Total views : 503446