श्री बंशीधर नगर: मिलेनियम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
विसुनपुर स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त मिलेनियम पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीबीएसई बोर्ड मेम्बर मुकेश कुमार, बीएसकेडी चेयरमैन संजय केशरी, बीएंटी चेयरमैन उमाकांत तिवारी, इंग्लिश मीडियम मदगड़ी भंडरिया चेयरमैन भीम यादव, समाजिक सुरक्षा निदेशक नीतीश कुमार निशांत, खेल विभाग के विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, पुअनि भवनाथपुर शाहदेव कुमार शाह ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीबीएसई बोर्ड मेम्बर मुकेश कुमार ने कहा कि सपने साकार करने का शिक्षा ही एक मात्र माध्यम है। यदि लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम के साथ बड़ा जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मिलेनियम पब्लिक स्कूल लगातार प्रयासरत है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही विद्यालय की सही पहचान है। बीएसकेडी चेयरमैन संजय केशरी ने कहा कि छात्र-छात्राओ को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में आत्मनिर्भर होकर देश का गौरव बने। निदेशक मुमताज राही ने कहा कि मिलेनियम पब्लिक स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्पित है। स्कूल में पढ़ाई के साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। स्कुल के छात्र आमिर रियाज ने देश लेवल पर साइकलिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अलावे वुशु, बॉक्सिंग सहित अन्य खेलों में भी स्कूल के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है।

इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान मिलेनियम वेलफेयर सोसाइटी के चैयरपर्सन बेगम नूरजहाँ, प्राचार्य मंजूर राही, नागेंद्र प्रसाद सिंह, राम प्रवेश तिवारी, नेयाज खान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!