
धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश केरकेट्टा ने धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के बीआरसी भवन का बुधवार को औचक निरीक्षण निरीक्षण किया है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बीआरसी मे पहूंचकर वहां मौजुद बीआरसी के ब्लाॅक एमआइएस कोऑर्डिनेटर रूपेश कुमार, बीआरसी कर्मी सत्यप्रकाश मिश्रा से कार्यालय मे पदस्थापित सभी कर्मियों का सबसे पहले उपस्थिती पंजी का अवलोकन किया। बीपीओ विपिन बिहारी गुप्ता के संबंध मे विभागीय काम से बाहर जाने की जानकारी दी गई। वहीं अनुसेवक उदित सिंह, दिव्यांग टीचर पिंटु कुमार चंद्रवंशी, बीआरपी दिलीप कुमार गुप्ता अनुपस्थित मिले। जिसपर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकाॅज किया है।
इधर जिला शिक्षा अधीक्षक की धुरकी मे आने की सुचना मिलने के बाद शिक्षको मे हड़कंप मचा था। बीआरसी का निरीक्षण करने से पुर्व डीएसई ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुटिया का निरीक्षण भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मे स्कुल मे बन रहे मध्याह्न भोजन का जायजा लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अरविंद यादव, पारा शिक्षक इकबाल खान, आशीष कृती, अनील गुप्ता सहित सभी शिक्षक उपस्थित मिले। इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाला पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्कुल के प्रधानाध्यापक व शिक्षक रशीद अंसारी, सहयोगी शिक्षक मो मंसुर, पंकज कुमार विद्यालय मे बच्चो को पढ़ाते मिले। स्कुल परिसर मे साइंस व कंप्युटर लैब का निरीक्षण करने के बाद मौजुद शिक्षकों के साथ क्लास मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ से पढ़ाई से संबंधित जानकारी लिया। इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित बालक मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं विद्यालय मे उपस्थित प्रधानाध्यापक संजय कुमार, सहयोगी शिक्षक कामिल अंसारी, संतोष कुमार से स्कुली कीट-ड्रेस वितरण के संबंध में पूछताछ कर लेटलतीफी होने की जानकारी मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिती के अध्यक्ष से मध्याह्न भोजन के लिए बनाए गए स्टाॅक रूम मे पहुंचकर मध्याह्न भोजन सामाग्री व चावल के रखरखाव का जनाकारी लिया। वहीं विद्यालय परिसर मे गंदगी देखकर अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया की वह गढ़वा जिले मे पदस्थापित होने के बाद उनके द्वारा धुरकी प्रखंड मे पहला औचक निरीक्षण है। निरीक्षण मे बहुत से बिन्दुओ पर संतोषजनक स्थिती देखने के लिए उन्हें नही मिली है, जो दुखद है। उन्होने यह भी कहा की शिक्षको को पहली बार दिशा-निर्देश देते हुए सुधार करने के लिए कहा गया है।
Advertisement







Users Today : 1
Total Users : 349273
Views Today : 1
Total views : 502507