भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड के दो पंचायतों में समाजसेवी सह सेल के सेवानिवृत्त कर्मी सुशील चौबे ने गुरुवार को जरूरतमन्दों के बीच तीन सौ कंबल का वितरण किया। सुशील चौबे जिला परिषद सदस्य के पूर्व उम्मीदवार नीरज चौबे के पिता हैं। इस अवसर पर सुशील चौबे ने कहा कि समाज मे कोई व्यक्ति जरूरतमन्दों को सहयोग नही करते है। सिर्फ चुनाव आने के समय कुछ लोग चिकनी-चुपड़ी वादा करते है वोट के लिए क्षेत्र भ्रमण करते है। वोट समाप्ति के बाद जनता से किये वादे भूल जाते है। इस कम्पन वाली ठंढ में खासकर वृद्ध को देखकर बहुत ही दुख होता है। इसलिए मै सेवा भाव से पूरे भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर गरीब असहायों के बीच कम्बल वितरण कर रहा हूँ। गुरवार को अरसली दक्षिणी के बनखेता व क्वार्टर टोला में कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर सभी वृद्ध खुश होकर सुशील चौबे को दिल से दुआ आशीर्वाद दिया। लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
Advertisement








Users Today : 12
Total Users : 349870
Views Today : 18
Total views : 503383