रंका(गढ़वा)/तौहीद आलम
राजकीयकृत उच्च विद्यालय के मैदान में रंका प्रीमियर लीग- 2023 कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट रंका राज क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित होगा। इसकी जानकारी देते हुए सनी मिश्र महेंद्र चौरसिया और सोनु कुमार मधेशिया ने संयुक्त रूप से बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन गढ़वा जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में गढवा जिला और आसपास के क्षेत्र के 16 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को ₹21000 और उपविजेता टीम को ₹11000 पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में स्मार्ट लुक गढ़वा, पलामू प्रमंडल के बरवाडीह, रमकंडा, सलेया, बोडी, चिनिया, कठौतिया, तिलदाग, गढवा, पचपडवा और अन्य टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच स्मार्ट लुक गढवा बनाम बरवाडीह के बीच खेला जाएगा।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 350222
Views Today : 4
Total views : 503851