भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के छहमईलवा के समीप बाईक और टेपों के बीच हुई टक्कर में 2 लोग घायल हो गए। घायल बाइक सवार मकरी के बरवाबांध निवासी लालो बैठा और विनय बैठा पिता-पुत्र है। घायलावस्था में टेपों चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से भवनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास के द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
घायलावस्था में विनय बैठा ने बताया कि वह घर से बाईक द्वारा पिता के साथ भवनाथपुर बाजार आ रहा था। छहमईलवा के समीप टेपों में बाईक की टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों लोग गिर गए।
Advertisement