भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
कैलान पंचायत अंतर्गत फुलवार धाम स्थित गर्म कुंड में मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगो ने स्नान किया। अन्य सालों की अपेक्षा इस बार दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। फुलवार धाम शिव जी का स्थान है, जो जंगल के बीच मे अवस्थित है। ऊंचे स्थान पर अवस्थित धाम परिसर में एक गर्म कुंड है, जो लोगों को आकर्षित करता है। लोगों की मान्यता के है कि इस गर्म कुंड में स्नान करने से अनेकों प्रकार के रोगों का नाश होता है। यह गर्म कुंड 20 फीट का है। इसकी गहराई का अनुमान नही है। लोगो के अनुसार स्थानीय लोग इसकी गहराई नापने का कई बार कोशिश किए, लेकिन सफलता नही मिली। यहां पर ग्रामीणों की मदद से मंडप भी तैयार किया जा रहा है।
लोगो की भारी भीड़ को देखते हुए प्रभारी थाना प्रभारी रामप्रसाद इंदवार व एएसआई अभिमन्यु सिंह के साथ पुलिस जवान सुरक्षा में लगे रहे। फुलवार धाम कमेटी के बृजेश यादव, आलोक यादव, ललन कुमार, दिलीप कुमार, मनदीप कुमार, संजय सिंह, मनोज यादव, उदय सिंह, विजय कोरवा, रमेश कोरवा, प्रभु सिंह सहित कई लोग मेला को सफल बनाने में लगे हुए है। यह मेला दो दिनों तक लगता है।
Advertisement