राष्ट्रीय जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कमरे में आग लगने की घटना से सनसनी फैल गयी। लालू यादव झारखण्ड के पलामू प्रवास पर है। पलामू मुख्यालय डाल्टेनगंज स्थित सर्किट में रुके है। मंगलवार की सुबह जब लालू यादव नाश्ता कर रहे थे उसी वक़्त यह घटना घटी। हालांकि उस कमरे में उस वक़्त लालू यादव नही थे। बाहर डाईनिंग टेबल पर नास्ता कर रहे थे। लालू यादव जिस कमरे मेंं रुके हैैं उसी कमरे में लगे 1 वॉल फैन में चिंगारी जैसी आज की घटना हुई। जैसे ही चिंगारी निकली सेवादारों ने तत्काल उस कमरे की बिजली कटवा दी और जलते पंखे को वहां से निकाल कर बाहर फेंक दिया।

इस घटना के बाद उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में लोग सर्किट हाउस के बाहर जमा हो गए और उनका हाल जानने के लिए उत्सुक दिखे। बता दे कि लालू यादव आदर्श आचार संहिता के उलंघन के एक केस में पलामू आये है।






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617