विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय परिसर में बिशुनपुरा शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद मुख्य रूप से मौजूद थे। शोक सभा में थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद द्वारा बच्चों के बीच बापू महात्मा गांधी के जीवन के उपलब्धि को गिनाया गया। वहीं पुलिस प्रशासन व बच्चों ने 2 मिनट की मौन भी रखी। जिसके बाद शोक सभा समाप्त हुई।
मौके पर जिला परिषद् सदस्य शंभूराम चंद्रवंशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में कई बातें बताई जो लोगों को उनसे सिख लेनी चाहिए।
वहीं शोक सभा में जिला परिषद् शंभू राम चंद्रवंशी, थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद, एसआई संजय महतो, एएसआई निमिर हेस्सा, एसआई विनोद कुमार, प्रधानाध्यापक नागेंद्र पांडेय, शिक्षक चंद्रशेखर यादव,अश्विनी मिश्रा,पंकज कुमार सोनी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, उमेश गुप्ता, रामरती मेहता,कृष्णा राम,वीरेन्द्र चंद्रवंशी सहित पुलिस प्रशासन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726