भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के पनियाही मोड़ के समीप दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में धुरकी थाना क्षेत्र के सरजदहा निवासी गुलाम मुहम्मद व उसकी बहन हुसनो बानो और चौरासी निवासी महबूब आलम का नाम शामिल है। तीनों घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से भवनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉ अभिनीत विश्वास द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गुलाम मुहम्मद अपनी बहन को लेकर उसके ससुराल चौरासी पहुचाने जा रहा था। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे महबूब आलम की तेज रफ्तार बाइक से पनियाही मोड़ के समीप टक्कर हो गयी। घटना में तीनों घायल हो गए।
Advertisement






Users Today : 30
Total Users : 350093
Views Today : 51
Total views : 503695