भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर में सीमेंट व्यवसाई के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस संबंध में भुक्तभोगी अशोक कुमार गुप्ता द्वारा ग्राम सेवक शंभू गुप्ता और उसके दो बेटे के साथ संतु सोनी पर जान से मारने की नियत से मारपीट करने और पैसा लूटने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। थाने को दिए आवेदन में बताया कि शम्भु प्रसाद गुप्ता उर्फ बड़ा बाबू व उनके दो पुत्र और उनका एक सहयोगी सन्तु सोनी ने मेरे साथ गाली गलौज के साथ मारपीट किया। मैं शम्भु प्रसाद गुप्ता से दी गयी उधार की राशि माँगने गया था। उधार मांगने पर उसने मुझे कहा की मैं तुम्हारा पैसा नही दूंगा। इस बात पर मैंने प्रेम पूर्वक उनसे कहा की मै जा रहा हूँ कोशिश करके दे दिजिएगा। बहुत दिन हो गया है। जब मैं वहाँ से जाने लगा तब शम्भु प्रसाद गुप्ता व उनके दो पुत्र और उनके सहयोगी सन्तु सोगी ने मुझे पकड़ लिया और ताबड़तोड़ पीटने लगे। इसी दौरान शम्भु गुप्ता ने पीछे से पकड़कर मेरा गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया। साथ ही हाथ मरोड़ कर मेरी गाड़ी का चाबी फेंकते हए 25 हजार रुपये छीन लिया। जिसके बाद मैंने पैदल ही थाने थाने आकर शिकायत किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 349302
Views Today : 34
Total views : 502557