श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के उसका कला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में महिला घायल हो गयी। घायल महिला सुशीला देवी को इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना रविवार शाम 4 बजे की है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर मे अपने दो बच्चों के साथ रहती है।महिला ने बताया कि उसका पति अखिलेश पाल बाहर कमाने के लिए विगत कई महीनों से बाहर रहते है। वह घर में अपने दोनो बच्चों का भरण पोषण करती है, उसके दोनों बच्चे अभी छोटे है। महिला के द्वारा बताया गया कि तभी अचानक से उसके भसूर राजेश पाल घर में अकेले पाकर गंदी गंदी गालियाँ देने लगें ,और लाठी उठाकर मारने लगें। जिससे महिला के माथे और शरीर में गंभीर चोट लगी है। पीड़ित महिला के शरीर से काफी रक्त का प्रवाह भी चुका है, एवम् शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के भी निशान है।
उसका कला गांव में भसुर ने महिला को पीटकर किया घायल
Advertisement
Advertisement