भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
मकरी के जुड़वनियां टोला में बुधवार को यदुनंदन पाल को उसके भतीजा कन्हाई पाल ने पीटकर गंभीर रूप से घायल। घायलावस्था में परिजनों ने इलाज हेतु भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया,जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर नीतीश भारती के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीरावस्था में यदुनंदन पाल ने बताया कि घर में बच्चों के खेल-खेल में विवाद हुआ था,जिसे लेकर हम मना किये,इसी पर भतीजा ने गुस्सा में पत्थर से वार कर घायल कर दिया। मौके पर चिकित्सक नीतिश भारती ने बताया कि मारपीट में नांक पर गंभीर चोटें आई हुई,प्रथम दृष्टया अंदर से नस के फट जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। इसे देखते हुए जांचोपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।
Advertisement








Users Today : 6
Total Users : 349278
Views Today : 7
Total views : 502513