रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
हारादाग की मुखिया प्रमिला देवी और उसके पति को बृजलाल विश्वकर्मा को एसीबी की टीम ने घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों को गिरफ्तार के एसबीसी टीम मेदिनीनगर ले गयी है। मुखिया पर पंचायत के बिगू चौधरी ने डोभा निर्माण में 25 हजार घुस मांगने का आरोप लगाते हुए एसीबी से शिकायत किया था। बिगू चौधरी ने एसीबी को बताया था कि मनरेगा के तहत उसके पंचायत में एक डोभा स्वीकृत हुआ था। जिसे वह लेना चाहता था। जिसके लिए नामित करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और उपमुखिया ने उपयोगिता प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर कर दिया था। लेकिन मुखिया हस्ताक्षर के लिए 25 हजार रुपये की मांग कर रही थी। लेकिन वह घुस देना नही चाहता था। जिसके बाद उसने सारी बात आवेदन के माध्यम से एसीबी को बताई। एसीबी द्वारा मामले में छानबीन किया गया और आरोप सही पाया गया। मुखिया को रंगेहाथ पकडने के लिए एसीबी ने एक टीम का गठन किया था। गुरुवार को टीम ने हारादाग से बिगू चौधरी से 25 हजार रुपये लेते मुखिया और उसके पति को रंगे हाथ पकड़ लिया। उधर मुखिया के गिरफ्तारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617