केतार/हिंदुस्तान की आवाज़
होली और शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित एसडीपीओ प्रमोद केसरी ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल एवं मोबाइल मीडिया से सावधान रहना है। यह किसी भी घटना को बढ़ा चढ़ा कर फॉरवर्ड करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह को वायरल करने वाले के साथ साथ इसे दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड करने वाले भी समान रूप से दोषी होते हैं। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने कहा कि केतार में विभिन्न पार्टी के लोग होते हुए भी यहां प्रत्येक त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाता है। जबकि थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि होली के अवसर पर किसी भी तरह की अनहोनी से तत्काल हमें अवगत कराएं ताकि इस पर तुरंत एक्सन हो।इस बैठक में बीडीओ मुकेस मछुआ, थाना प्रभारी संतोष कुमार, मुखिया प्रमोद कुमार, मुंन्नी देवी, अजय वर्मा, रामविचार साहू,पंकज सिंह,हेमन्त पाठक, त्रिरपुरारी सिंह, शंम्भू सिंह खरवार, संजय पाल,हकीमुदिन अंसारी, मेराजुदीन अंसारी ,विनोद राम, विंदु राम, संजय सिंह खरवार उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 349311
Views Today : 3
Total views : 502567