रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र के हारादाग कला पंचायत मे पुलिस और बालू के अवैध कारोबारियों मे कहासुनी का मामला प्रकाश मे आया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। चर्चा है कि गस्ती पर निकली पुलिस को हारादाग कला पंचायत के विभिन्न नदीयों से बालू के अवैध खनन और परिवहन सूचना मिली थी।जिसके आलोक मे पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची थी ।इसी दौरान इस धंधे मे संलिप्त लोगो ने हंगामा खड़ा कर दिया।इस दौरान बालू के अवैध कारोबारी और उनके समर्थकों के साथ पुलिस बल के जवानों मे झड़प होने की भी सूचना है।यहां तक बालू के अवैध कारोबारियो ने पुलिस बल के जवानों से बालू लदी ट्रैक्टर भी छुड़ाने मे कामयाब रहें।इस घटना म पुलिस बल के जवानों को मामूली चोट भी पहुंचे चार्चा जोरों पर ह।हलाकि इस मामले मे रमना थाना पुलिस ने 14 नामजद तथा तीस-चालिस अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई भी आरंभ कर दिया है।प्राथमिकी के आलोक मे नामजद आरोपी लाल चौधरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायीक हिरासत मे भेज दिया है।संयोग से लाला चौधरी की शादी होने वाली है और गुरुवार को लाला का
इधर रमना थान पुलिस के द्वारा बालू के अवैध कारोबार पर जिस प्रकार से कार्रवाई की गई और कार्रवाई के दौरान पुलिस बल के जवानो और कारोबारियों मे झड़प की चर्चा के साथ साथ कई टास्क फोर्स पर सवाल खड़े कर दिए है।जितनी मुह उतनी चर्चा हो रही है ।चर्चा के मुताबिक रमना थाना मे महज चार किलोमिटर दुर बांकी नदी मे दिन-रात अवैध तरीसे बालू का खनन और परिवहन किया जा रहा है इसके बाद भी टास्क फोर्स और रमना थाना पुलिस को भनक तक नही लग पा रही जबकि रमना मुख्यालय से करीब तेरह किलोमिटर दुर हारादाग कला मे अवैध खनन और परिवहन की रोक-थाम करने पुलिस पहुंच जा रही है।यह चर्चा का विषय बना हुआ है
-इस घटना मे शामल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस कार्रवाई कर रही है।
-कृष्ण कुमार कुशवाह,थाना प्रभारी रमना
Advertisement








Users Today : 16
Total Users : 348950
Views Today : 18
Total views : 501940