श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल क्षेत्र में शब-ए-बरात अकीदत के साथ संपन्न

श्री बंशीधर नगर:-अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को शब-ए-बरात अकीदत के साथ संपन्न हो हुआ.मंगलवार की शाम से ही शब-ए-बरात की इबादत शुरू हो गई. लोगों ने अपने-अपने घरों में फातेहा किया.मस्जिदों व घरों में नवाफिल की नमाज अदा की.मुस्लिम समुदाय के महापर्व रमजान से पहले वाले महीने शाबान की पंद्रहवीं रात को शब-ए-बरात कहा जाता है, इसका मुख्य मकसद यह है कि अल्लाह इस रात में अपने बंदों को जहन्नुम यानी नरक से आजाद करते हैं.रहमतों की रात यानी शब -ए- बरात मंगलवार रात को आस्था व धूमधाम के साथ मनाई गई.ईदगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान व अपने अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट से रोशन किया गया. बंशीधर नगर,चेचरिया, बरडीहा ठरकिया,नरही,कधवन,कोइन्दी,सोनबरसा कुसडण्ड सहित कई गांवों में अकीदत के साथ मनाया गया.वहीं जामिया इस्लामिया जब्बारिया पेश ए इमाम मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने बताया कि इस रात में हर शख्स को कुरआन मजीद, की तिलावत में समय गुजारना चाहिए. शब-ए-बारात के रात में अकीदत मंद लोग नमाज अदा करते हैं. महिलाएं घरों में इबादत करती है. मुसलमानों ने मस्जिदों में नवाफिल की नमाज अदा कर अल्लाह से कौम व मिल्लत की सलामती, आपसी एकता, सौहार्द्र व भाईचारगी की दुआएं मांगी. कब्रिस्तानों में अपने पुरखों की कब्र पर लोगों ने अगरबत्ती जलाकर फातिहा भी पढ़ी। 14 शाबान जिसे शब ए बारात या नीमे शाबान भी कहा जाता है. ग्रामीणों के द्वारा मस्जिद और कब्रिस्तान सजावट तथा रोशनी से पूरी रात जगमगाता रहा.इस मौके पर सदर तौहिद खान, तस्लीम खान सीनियर,लालबाबू खान,महमूद आलम सीनियर, नेपाली खान,शोएब आलम, प्रतिष्ठित व्यवसाई आमीन खान, शमीम खान तस्लीम खान,बाबू खलीफा बरडीहा के सदर मुस्ताक अहमद शेख,राहत हुसैन, डॉ ताहिर हुसैन,हाफ़िज अब्दुल हकीम अंसारी, हाफ़िज सैफुल्लाह अंसारी,वकील अहमद,डॉ रिजवान अहमद, साजिद रजा, कलाम अंसारी,अंसारी अमीरहसन अंसारी,दिलशाद अहमद सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!