भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं को सामान्य ज्ञान, संस्कृत, गणित तथा सड़क सुरक्षा यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने छात्राओ को पढ़ाते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियां, समाजिक बुराईयों एवं अंधविश्वासों से बचने कि सलाह दी। छात्राओं से कहा कि आपके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, आपके परिवार में मां, बहन या पड़ोस में कोई महिला को कोई परेशानी है तो आप उसकी आवाज बन सकती है। इस लिए आपको कुछ भी सहन नहीं करना है। अपने परिवार के लोगों को भी यह बताए कि महिलाओ का सम्मान करें। आप ने एक व्यक्ति को समझाकर नशे से दूर किया, एक पीड़ित व्यक्ति कि मदद कर दी तो समझो राष्ट्र के लिए आपने योगदान दिया।
उन्होंने छात्राओ को पढ़ाई करने के तरीके भी बताए, साथ ही पुलिस को समाज का रक्षक बताते हुए इसके दायित्व के बारे भी जानकारी दी।इस मौके पर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने छात्राओं से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। छात्र छात्राओं से कहा कि जब भी पिता या भाई बाइक चलाते है तो उन्हें जरूर हेलमेट पहनने को कहे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727