धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्राइट फ्युचर इंग्लिश मीडियम स्कुल मे स्कुल का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। वहीं स्थापना दिवस मनाने के दौरान स्कुल के निदेशक जावेद अहमद ने स्कुल के सभी छात्र-छात्रा अभिभावक व शिक्षकों के समक्ष केक काटकर उत्साह के साथ स्थापना दिवस समारोह मनाया।
वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर स्कुल के निदेशक जावेद अहमद ने बताया की धुरकी प्रखंड गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले मे काफी पिछड़ा हुआ था। उन्होने बताया की धुरकी मे उन्होने शिक्षा के क्षेत्र मे पिछड़ेपन को समाप्त करने के लिए अपने उद्देश्य से ही उन्होने ब्राइट फ्युचर पब्लिक स्कूल की स्थापना विगत नौ वर्ष पुर्व किया था। उन्होने बताया की अब धुरकी प्रखंड के नर्सरी एलकेजी युकेजी के छात्र-छात्राओ को यहीं पर इंग्लिश मीडियम मे पढ़ाया जाता है। उन्होने कहा की अब इस क्षेत्र के बच्चो को इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई करने के लिए धुरकी को उपयुक्त जगह बनाए जा रहा है। इस दौरान स्कुल के प्रिंसिपल दानिश अहमद, शिक्षक आरीफ ने छात्र-छात्राओ के बीच क्वीज प्रतियोगिता भी कराया जिसमे छात्र-छात्राओ ने काफी संख्या मे भाग भी लिया।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617