श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार

थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ आलोक कुमार और एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी मौजूद थे। बैठक में पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। एसडीओ आलोक कुमार ने कहा की पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे निर्धारित साउंड में ही बजाए। वही एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखेगी। शांति भंग करने वाले लोगो को पुलिस चिन्हित कर कार्यवाई करेगी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील किया। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णकांत, थाना प्रभारी नीतीश सिंह, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सूर्यदेव मेहता, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, अभय पांडेय, कमलेश मेहता, अजय प्रसाद, पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद, कामता प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 7
Total Users : 349914
Views Today : 7
Total views : 503444