रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न, मंदिरों में पूजा के लिए उमड़ी भीड़

भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रामनवमी पर्व के साथ ही नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र पूजा संपन्न हो गया। मंदिरो में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओ भीड़ लगी रही। जबकि कई मंदिरो में श्रद्धालूओं द्वारा कन्या पूजन कर उपवास खोला गया। चैत रामनवमी को लेकरटाउनशिप दुर्गा मंदिर,भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य मार्ग स्थित देवी धाम मंदिर, नटवीर बाबा धाम, अधौरा स्थित मांडर महारानी मंदिर, सिंघिताली स्थित मंदिर, अरसली उतरी दुर्गा मंदिर, टाउनशिप स्थित महावीर मंदिर में नवरात्रि के नवमी के दिन सुबह से ही लोगो की भीड़ उमड़ने लगी थी। महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तथा मत्था टेककर सुख समृद्धि एवं क्षेत्र में शांति के लिए मन्नते मांगी। राम नवमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के बाहर व्यापक पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उधर नवरात्रि पर्व के नवमी के दिन टाउनशिप दुर्गा मंदिर,देवीधाम मंदिर एवं नटवीर बाबा धाम पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। रामनवमी पर्व को लेकर बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रमाशंकर श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय पुलिस बल एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर भर्मण करते रहे ।इस मौके पर टाउनशिप दुर्गा कमिटी के संतोष कुमार, जसवंत चौबे, प्रदीप चौबे, गणेश सिंह, ध्रुव नारायण दुबे, सत्यम पांडे, चंदन दुबे, प्रथम चौबे,श्रीरामसेना के गौरव सिंह, सुभाष गुप्ता, अमन सिंह, गौतम, अंकित, अमृत सिंह, नटवीर बाबा धाम के आयोजक रामदेव राम, जमुना राम, डबलू सिंह, लखन भुंइया, जयराम बैठा, नंदू, संजय सिंह, अमरेश सिंह, भरत कुमार, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!