भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड के कैलान पंचायत के मुखिया सुकनी देवी ने अपने 32 वर्षीय पुत्र बिनोद कोरवा को खोज बिन के लिए प्रशासन एवं समाजसेवीयों से गुहार लगाई है। मुखिया सुकनी देवी ने बताया कि मेरा पुत्र बिनोद कोरवा को बरडीहा थाना क्षेत्र के लालगड़ा के ठेकेदार बबलू यादव एक माह पूर्व मजदूरी करने के लिए सिकन्दराबाद के नाम ले गया था। अभी तक पहुचने की सूचना घर पर नही मिला है बिनोद कोरवा घर से निकलने के दूसरे दिन फोन कर कहा था कि रामगढ़ स्टेशन पर हैं पैसा मेरे पास नही है ठेकेदार कही भाग गया है मैं राहगीर के मोबाइल से फोन कर रहा हु। जिसके बाद से अभी तक विनोद कोरवा का कोई खबर नही है नही ठेकेदार द्वारा कोई सूचना दिया गया है। मुखिया सुकनी देवी के द्वारा अभी तक गुमसुदगी का आवेदन थाना में नही दिया गया है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727